18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी वर्तमान परिदृश्य में अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम : आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में हिंदी दिवस के पूर्व संध्या पर शनिवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में हिंदी दिवस के पूर्व संध्या पर शनिवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता आयुक्त प्रमंडल मुंगेर अवनीश कुमार सिंह ने की. इस दौरान लोगों ने हिंदी भाषा के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किये. आयुक्त ने बताया कि हिंदी अपने वर्तमान परिदृश्य में अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है. आज के वर्तमान युग में नई तकनीकी के उपयोग से भाषाओं का अंतर लगभग समाप्त हो गया है. हम सभी को अपनी हिन्दी भाषा का प्रयोग सामान्य बोलचाल, व्यवहार एवं कार्य शैली में सदैव करते रहना चाहिए. हम सब का कर्तव्य है की हमें इस समृद्धशाली भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करें और दूसरों को इसके प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करें. जिससे हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ाया जा सके. हिंदी भाषा के विकास के लिए हिंदी भाषा के साहित्य से नई पीढ़ी को अवगत कराना होगा. जिससे हिंदी भाषा के विकास, इसके महत्व के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी प्राप्त हो और नई पीढ़ी हिंदी भाषा के साहित्य में अपनी रुचि बढ़ा सके. इस दौरान उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए हिंदी भाषा के महत्व को बताया. मौके पर आयुक्त के सचिव, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रोफेसर, सभी प्रशाखा पदाधिकारी/सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel