11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेब्रोन मिशन स्कूल में फूड फेस्ट का आयोजन

नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में शनिवार को फूड फेस्ट का आयोजन किया गया

हवेली खड़गपुर नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में शनिवार को फूड फेस्ट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त चिकित्सक डाॅ. बीडी सिंह, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह हेब्रोन मिशन स्कूल के प्राचार्य पीसी प्रसाद, सचिव नंदकिशोर चौधरी सहित अन्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मुख्य अतिथि ने फूड फेस्ट में कहा कि बच्चों ने खुद अपने हाथों से तैयार किए गए व्यंजनों को परोस कर एक सुखद अनुभूति कराया है. फूड फेस्ट में बच्चों के बनाए व्यंजन में न केवल स्वाद था, बल्कि आत्मविश्वास और उत्साह भी था. फूड फेस्ट में कक्षा पांच से 10 तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस फूड फेस्ट में बच्चों ने बिहार के पारंपरिक व्यंजनों से लेकर साउथ इंडियन, वेस्टर्न और चाइनीज क्यूज़ीन व्यंजन बनाए गये. जिनमें बच्चों ने अपने हाथों से लिट्टी, चोखा, पाव भाजी, समोसा, पुलाव, बिरियानी, पकोड़ा, गुजिया, गुपचुप, नूडल्स, विभिन्न प्रकार के चाट, गुलाब जामुन आदि व्यंजन तैयार किए. इन व्यंजनों को देख और उनका स्वाद लेकर शिक्षक और अभिभावक भी बच्चों की इस कुशल प्रतिभा की सराहना की. साथ ही कहा कि बच्चों के प्रतिभा को अवसर मिले तो वह अवश्य निखर कर आता है. मौके पर दीपक कुमार, नीरज कुमार आदि सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel