– 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जायेगा विशेष शिविर, किशोरी व महिलाओं का होगा सभी प्रकार का जांच
मुंगेरमहिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम आरंभ किया जा रहा है. जो 2 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान सदर अस्पताल सहित जिले के प्रत्येक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. जहां क्षेत्र की महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी.
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया गया है. जिसके लिये सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य जांच के लिये शिविर लगाया जायेगा. जहां महिलाओं व किशोरियों के एनसीडी, एएनसी सहित चिकित्सीय परामर्श के अनुसार सभी प्रकार की जांच की जायेगी. इसके अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाली महिलाओं व किशोरियों सहित सभी मरीजों के आभा आईडी निर्माण को लेकर अलग से काउंटर बनाया जायेगा. जिसके लिये संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को काउंटर तैयार कर वहां कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. डीपीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम से महिलाओं और किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग किया जायेगा, ताकि महिलाओं में होने वाली बीमारियों को कम किया जा सके.———————————
बॉक्स———————————
कार्यक्रम के दौरान चलेगा स्वैच्छिक रक्तदान
मुंगेर – सदर अस्पताल में संचालित रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन ने बताया कि 17 सितंबर से आरंभ हो रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम के दौरान स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिये सभी संस्थाओं से बात की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं व किशोरियों में हिमोग्लोबिन कम होने का खतरा सबसे अधिक होता है. इसके अतिरिक्त महिलाओं को प्रसव के दौरान भी रक्त की आवश्यकता सबसे अधिक होती है. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान कोई भी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष है. वह रक्तदान कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त ब्लड बैंक द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

