– जिले में 4 एचडब्लूसी हासिल कर चुके हैं नेशनल सर्टिफिकेट
मुंगेर————————-
मुंगेर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में संचालित 180 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दिसंबर माह तक 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये इन्क्वास सर्टिफकेशन हासिल करने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी भी आरंभ कर दी है. हलांकि जिले में अबतक जहां 4 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इन्क्वास में नेशनल सर्टिफिकेशन हासिल कर चुके हैं. वहीं 10 हेल्थ वेलनेस सेंटर का स्टेट असेसमेंट होने के बाद नेशनल असेसमेंट के लिये आवेदन किया गया है.27
एचडब्लूसीके
लियेदिसंबर तक हासिल किया जायेगा
इन्क्वाससर्टिफिकेट
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि जिले में कुल 180 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वर्तमान में फंक्शनल है. जिसमें से 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का इन्क्वास सर्टिफिकेट दिसंबर माह के अंत तक हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिये इन 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. इसके लिये सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टेंडर्ड के तहत निर्धारित सभी सुविधाओं को चालू करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इन्क्वास असेसमेंट के तहत निर्धारित चेकलिस्ट के अनुपालन का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिये लगातार समीक्षा की जा रही है. साथ ही अधिकारियों द्वारा इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भ्रमण कर वहां के कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है.जिले में 10 हेल्थ वेलनेस सेंटर का हो चुका है स्टेट असेसमेंट
बताया गया कि जिले में अबतक 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का स्टेट असेसमेंट हो चुका है. जबकि नेशनल असेसमेंट के लिये आवेदन भी किया गया है. इसमें एचडब्लूसी चड़ौन, बिहमा, खैरा, कुमरसार, इंद्ररूख पूर्वी व पश्चिमी, कल्याणपुर नीरपुर, मंझगांय, महगामा, खरिया पूर्व में इन्क्वास को लेकर स्टेट क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं अब इन सभी एचडब्लूसी द्वारा नेशनल असेसमेंट को लेकर आवेदन किया गया है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल अस्पताल तारापुर लक्ष्य में स्टेट क्वालिफाई कर चुका है. जबकि सदर अस्पताल में इन्क्वास को लेकर स्टेट क्वालीफाई कर चुका है.
4 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नेशनल सर्टिफिकेट कर चुके हैं हासिल
बताया गया कि जिले के 4 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्टेट व नेशनल असेसमेंट कराकर इन्क्वास में दोनों सर्टिफिकेट हासिल कर चुके हैं. इसमें एचडब्लूसी हसनपुर, एचडब्लूसी कल्याणपुर करहरिया, एचडब्लूसी कहुआ, संग्रामपुर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लालदरवाजा शामिल है. जहां इन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही है.————————————–बॉक्स
—————————————इन 27 एचडब्लूसी का दिसंबर तक होना है इन्क्वासअसरगंज – एचडब्लूसी चाखंड, मसूमगंज
बरियारपुर – एचडब्लूसी बरियारपुर बस्ती, हरिणमार, कल्याणपुर करहरिया, कल्याणपुर नीरपुर
धरहरा – एचडब्लूसी अमारी, हेमजापुर, महगामा, मोहनपुर, शिवकुंड
जमालपुर – एचडब्लूसी इटहरी, परहम, पाटम, सिंधिया
खड़गपुर – एचडब्लूसी बिहवे, गालीमपुर, जवायत, शिवपुर लोगांय, खरहरिया, लोहची, मधुबन दरियापुर
मुंगेर सदर – एचडब्लूसी कुतलुपुर, सोहैलचक
संग्रामपुर – एचडब्लूसी कहुआ, रामपुर, नवगांय, जमुआB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

