15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-5 के लिये इंटर्नशिप को लेकर विभागाध्यक्षों ने की बैठक

किसी संस्थान को कॉलेज द्वारा अधिकृत नहीं किया जाता है

मुंगेर जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में संचालित मुंगेर विश्वविद्यालय के इतिहास पीजी विभाग में सोमवार को स्नातक सेमेस्टर-5 के विद्यार्थियों के इंटर्नशिप को लेकर बैठक हुयी. जिसकी अध्यक्षता इतिहास पीजी विभागाध्यक्षता प्रो. जीसी पाण्डेय ने की. उन्होंने बताया कि इतिहास विषय के प्रत्येक छात्र को 4 क्रेडिट के लिए कम-से-कम 40 घंटे की इंटर्नशिप करनी अनिवार्य होगी. इसके तहत छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य के हस्ताक्षर से अधिकृत एक प्राधिकार पत्र दिया जाएगा. जिसके माध्यम से वे विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों, जैसे शिक्षा, चिकित्सा, न्यायालय, समाचारपत्र, पंचायत या स्वयं सहायता समूहों में प्रशिक्षण ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि यदि किसी संस्थान को कॉलेज द्वारा अधिकृत नहीं किया जाता है, तो विद्यार्थी स्वयं भी संस्थान का चयन कर इंटर्नशिप पूरी कर सकेंगे. यह इंटर्नशिप प्रतिदिन 2 से 3 घंटे के सत्रों में कम से कम 14 से 20 दिनों तक चलेगी. इंटर्नशिप पूर्ण करने के बाद छात्रों को संबंधित संस्था से पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त होगा. जिसे विषय प्रभारी को सौंपना होगा. इसके आधार पर 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा और अंक विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को भेजे जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel