16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 अगस्त से 27 केंद्रों पर होगी स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा

18 अगस्त से 27 केंद्रों पर होगी स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 18 अगस्त से ली जायेगी. विश्वविद्यालय ने बाढ़ को लेकर परीक्षा केंद्रोंं में आंशिक संशोधन किया है. अब उक्त सत्र की परीक्षा 26 की जगह 27 केंद्रों पर होगी. इसके लिये विश्वविद्यालय ने संशोधित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 18 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी. प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 से अपराह्न एक बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो से 5.15 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर एमजेसी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. एमआइसी विषयों को चार, एमडीसी विषयों को तीन तथा एईसी, एसईसी, भीएसी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही प्रतिदिन की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ओएमआर वाले उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. जिसके लिये ही परीक्षा अवधि के दौरान दोनों पालियों में विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है.

——————————–

12 अगस्त तक होगी वोकेशनल की प्रायोगिक परीक्षा

मुंगेर. एमयू अपने वोकेशनल विषयों के बीसीए, बीबीए तथा बायोटेक की प्रायोगिक परीक्षा छह अगस्त से 12 अगस्त तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा के लिये विश्वविद्यालय ने अलग-अलग केंद्र बनाये हैं. संबंधित कॉलेज के विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें बायोटेक के प्रायोगिक परीक्षा को लेकर एसके कॉलेज, लोहंडा, बीसीए के लिये दो केंद्र आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर तथा आरडी कॉलेज, शेखपुरा तथा बीबीए के लिये आरडी कॉलेज, शेखपुरा को केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel