मिशन साहसी के तहत पंचकुमारी विद्यालय के छात्राओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
हवेली खड़गपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, खड़गपुर नगर इकाई की ओर से मिशन साहसी के तहत आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं को आत्मरक्षार्थ हेतु प्रशिक्षण दिया गया. ब्लैक बेल्ट राजू शर्मा एवं अनंत कुमार मिश्रा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विविध गुणों से परिचित कराया. एबीवीपी के जिला संयोजक अंकित जायसवाल ने बताया कि मिशन साहसी एक राष्ट्रव्यापी अभियान है. जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देकर उन्हें सशक्त बनाना है. इसके तहत छात्राओं को कराटे, ताइक्वांडो, जूडो जैसी आत्मरक्षा तकनीक से प्रशिक्षित किया जा रहा है. पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम केसरी ने कहा कि छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत किया जा रहा है. ताकि वह किसी भी स्थिति फंसने पर अपनी सुरक्षा कर सके. एसएफडी के नगर प्रमुख सचिन कुमार ने कहा कि मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है. यह केवल कानून व्यवस्था या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है. बल्कि यह समाज की भी जिम्मेदारी है. मौके पर प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कुमार निराला, जिला एसएफएस प्रमुख नीतेश मिश्रा, वार्ड पार्षद विक्की रॉय, एचएस कॉलेज के अध्यक्ष मोहित कुमार, सुभाष कुमार, शुभम भारद्वाज, सचिन कुमार, अविनाश केसरी, काजल, पायल, सोनाली, प्रीति सहित अन्य मौजूद थे.रानी लक्ष्मीबाई आत्म सुरक्षा से अपनी रक्षा करेंगी छात्राएं
असरगंज. बिहार शिक्षा परियोजना पटना के निर्देश पर विगत माह 1 फरवरी से संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया. लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यालय, विधापीठ ममई के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने उत्साहित होकर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यक्रम में 41 प्रशिक्षु बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया. मौके पर प्रशिक्षक साक्षी कुमारी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, शिक्षक प्रमोद प्रसाद सिंह, मुख्तार अहमद, रंजीत कुमार, हरिकिशोर चौधरी, मनोहर कुमार गणेश, अनुपमा प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

