मुंगेर. मुंगेर के मूल निवासी गौतम कुमार सिंह ने नाबार्ड के बिहार क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले वे नाबार्ड के झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय में यह जिम्मेदारी निभा रहे थे. उनकी इस उपलब्धि पर मुंगेर सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. गौतम कुमार सिंह मुंगेर सदर प्रखंड के टीकारामपुर गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता का नाम स्वर्गीय बाल्मीकि प्रसाद सिंह है. उनका परिवार शहर के बेकापुर में रहता है.
ग्रामीण विकास में तीन दशकों का अनुभव
अपने तीन दशक से अधिक के करियर में, गौतम कुमार सिंह ने ग्रामीण विकास और वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बिहार में सीजीएम का पद संभालने से पहले, उन्होंने नाबार्ड के इसी क्षेत्रीय कार्यालय में जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम), उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. उन्होंने नाबार्ड के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और मध्य प्रदेश (भोपाल) के क्षेत्रीय कार्यालयों में भी विभिन्न प्रमुख भूमिकाएं निभायी है. मुंगेर और जमुई में डीडीएम के रूप में उनका काम काफी सराहनीय रहा है. ग्रामीण विकास, वित्तीय समावेशन और कृषि नवाचार में उनका अनुभव बेजोड़ माना जाता है. उन्होंने बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड में ग्रामीण उत्थान के लिए कई प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन परियोजनाओं और प्रभावशाली पहलों को सफलतापूर्वक लागू किया है. मुंगेर के लोगों ने उनकी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जतायी है कि ग्रामीण समृद्धि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बिहार में टिकाऊ विकास और समावेशी वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, जिससे नाबार्ड के कार्य और भी मजबूत होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

