जमालपुर आगामी कोहरे के मौसम से निपटने के लिए ट्रेनों के नियंत्रण के के लिए पूर्व रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बताया गया है कि आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए जमालपुर से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों को दिसंबर महीने में नियंत्रित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से चलकर मालदा टाउन जाने वाली 14004 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन को दिसंबर महीने के 4,7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 तारीख को रद्द कर दिया जाएगा. वहीं आगामी वर्ष जनवरी 2026 की 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 और 29 तारीख तथा फरवरी के 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22 और 26 तारीख को रद्द किया जाएगा. इसी प्रकार मालदा टाउन से नई दिल्ली जाने वाली 14003 अप एक्सप्रेस ट्रेन को दिसंबर महीने के 6, 9, 13 16 20 23 27 और 30 तारीख को तथा जनवरी 2026 के 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 और 31 तारीख एवं फरवरी महीने के 3, 7, 10, 14, 17, 21 और 28 तारीख को कैंसिल कर दिया जाएगा. यह भी बताया गया कि आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर तक चलने वाली 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस को दिसंबर महीने के 3, 10, 17, 24 और 31 तारीख को तथा जनवरी 2026 के 7, 14, 21 और 28 तारीख तथा फरवरी महीने के 4, 11, 18 और 25 तारीख को रद्द रहेगी. 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस को दिसंबर महीने के 4, 11, 18 और 25 तारीख को, जनवरी के 1, 8, 15, 22 और 29 तारीख को तथा फरवरी माह के 5, 12, 19 और 26 तारीख को कैंसिल किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

