जमालपुर.
आनंद विहार से चलकर भागलपुर को जाने वाली 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार को लगभग 3 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:10 बजे है. परंतु यह ट्रेन 12:26 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अलावा सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन भी तीन घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. गरीब रथ एक्सप्रेस के विलंब हाेने कारण भागलपुर से आनंद विहार को जाने वाली 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस को रीशेड्यूल करना पड़ा और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:55 बजे के बजाय एक घंटा 50 मिनट विलंब होकर रीशेड्यूल्ड टाइम 15:45 बजे भागलपुर से गंतव्य के लिए रवाना हुई और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:40 बजे के बजाय संध्या 16:55 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त सहरसा-जमालपुर 05509 अप स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 8:05 बजे है. परंतु यह ट्रेन पूर्वाह्न 11:05 बजे जमालपुर पहुंची. यही ट्रेन 53615 अप जमालपुर-गया ट्रेन बनकर गया के लिए रवाना होती है जो अपने निर्धारित समय प्रातः 8:25 बजे के बजाय 11:32 बजे जमालपुर से गया के लिए रवाना हुई. ट्रेनों के विलंब के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है