मुंगेर. राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, अहमदाबाद की ओर से 1 से 7 दिसंबर के बीच कॉमर्स कॉलेज, दभोई, वडोदरा में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बिहार के दो विश्वविद्यालय के 10 स्वयंसेवक भाग लेंगे. इसमें एमयू के चार स्वयंसेवक भी शामिल है. शनिवार को कुलसचिव कार्यालय में सभी चयनित स्वयंसेवकों ने कुलसचिव प्रो धनश्याम राय से मुलाकात की. एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर में तिलकामांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर और मुंगेर विश्वविद्यालय के 10 स्वयंसेवक शामिल होंगे. वहीं इसके लिए एमयू के 4 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. इसमें बीआरएम कॉलेज की मुस्कान कुमारी, आरडी एंड डीजे कॉलेज की अभिलाषा कुमारी, केएसएस कॉलेज, लखीसराय से रितिक रोशन व इंटरनेशनल कॉलेज, घोसैठ से दिवाकर कुमार शामिल हैं. राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यकम, शैक्षणिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होना है. प्रतिभागियों को 30 नवंबर की शाम तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना है. इधर राष्ट्रीय एकता शिविर में एमयू के चार स्वयंसेवकों का चयन होने पर डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा, डॉ प्रियजन तिवारी, डॉ अंशु राय, डॉ सूरज कोनार, डॉ अमित कुमार आदि ने बधाई दी. वहीं कार्यालय कर्मी सुमंत कुमार और सौरव शांडिल्य ने शनिवार को स्वयंसेवकों का दस्तावेज सत्यापन किया गया. इसके साथ ही चयनित सूची को क्षेत्रीय निदेशालय पटना भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

