हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित भलुआकोल गांव के समीप रविवार की देर रात ट्रैक्टर और पिकअप वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें पिकअप चालक समेत ट्रैक्टर पर सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. चालक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि जमुई की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन और हवेली खड़गपुर से गंगटा की तरफ जा रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर की भलुआकोल गांव के समीप रात दो बजे आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें पिकअप चालक सासाराम के तिवारीडीह निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र छोटू कुमार और ट्रैक्टर पर सवार गंगटा थाना क्षेत्र के मगहियाचक मांझी टोला निवासी चंदन मांझी, विनोद मांझी और मनोज मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं वाहन के टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और गश्ती कर रही खड़गपुर पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने पिकअप वाहन चालक छोटू कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि अन्य तीन घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. तीनों घायलों को भी गंभीर चोटें आयी है. इधर पुलिस ने घटनास्थल से वाहन को जब्त कर लिया.दो बाइकों की टक्कर में चार घायल, गंभीर हालत में दो रेफर
हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित शामपुर थाना के समीप सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इससे दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर गांव निवासी रामोतार ठाकुर का पुत्र राहुल कुमार एवं दिलीप साह का पुत्र रौशन कुमार अपनी बाइक से खड़गपुर जा रहा था. जबकि बेगूसराय थाना क्षेत्र के परोड़ा गांव निवासी इंद्रदेव सिंह का पुत्र फूल कुमार सिंह और भूषण सिंह का पुत्र मणि कुमार बाइक से बरियारपुर जा रहा था. इसी दौरान शामपुर थाना के समीप दोनों बाइक की तेज रफ्तार होने के कारण आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें परोड़ा निवासी फूल कुमार सिंह तथा गांधीपुर निवासी राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक पर सवार मणि कुमार और रौशन को मामूली चोटें आयइ. चारों घायलों को शामपुर थाना के डायल 112 के अजय कुमार ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां से फूल व राहुल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है