मुंगेर. शहर के पूरबसराय से शुक्रवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा की शुरुआत की गयी. इसका उद्देश्य जन सुराज के संदेश और विचारों को आमजन तक पहुंचाना है. इस संदर्भ में राज्य कोर कमेटी के सदस्य प्रणव कुमार चौरसिया ने बताया कि जिले में आज चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत की गयी है. जो हर प्रखंड और विधानसभा में जाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होगा और उन्हें जन सुराज के बारे में जानकारी दी जाएगी. मुंगेर जिले के महासचिव हिमांशु कुंवर ने बताया कि उद्घोष यात्रा के तहत आम जनता को जागरूक किया जाएगा कि उन्हें अपना अमूल्य वोट किन मुद्दों पर देना चाहिए. इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष राकेश गोप, महिला जिलाध्यक्ष कविता देवी, संरक्षक दिनेश कुमार, नगर अध्यक्ष जमालपुर राकेश कुशवाहा, विचार मंच अध्यक्ष संतोष सहाय, जमालपुर नप की वाइस चेयरमैन अंजली कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है