27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोरलेन पर स्कॉर्पियो के धक्के में बाइक सवार चार लोग घायल

बरियारपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर सोमवार को स्कॉर्पियो के धक्के में मोटर साइकिल सवार बाप, बेटा, बहु सहित सात माह की बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी.

मुंगेर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर सोमवार को स्कॉर्पियो के धक्के में मोटर साइकिल सवार बाप, बेटा, बहु सहित सात माह की बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो और मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है, जबकि चालक व उस पर सवार सभी लोग फरार हो गये. बताया जाता है कि शामपुर थाना क्षेत्र के कैथी धपरी गांव निवासी 55 वर्षीय सुनील मंडल अपनी बीमार पोती सात वर्षीय राधिका को लेकर अपने 30 वर्षीय बेटा छोटू कुमार एवं बहु 22 वर्षीय संगीता कुमारी के साथ एक ही मोटर साइकिल से मुंगेर चिकित्सक के पास इलाज कराने आये थे और लौटते समय फोरलेन पर बने डायवर्जन के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो वाहन ने सामने से टक्कर मार दिया, जिसके कारण मोटर साइकिल सवार चारों लोग सड़क पर फेंके चले गये, जबकि मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. सभी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस स्कॉर्पियो वाहन ने धक्का मारा है उस पर भारत सरकार एनएचएआई का बोर्ड लगा हुआ है. बरियारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो और मोटर साइकिल को जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel