जमालपुर. प्रखंड का पांच पंचायत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. परंतु तीन पंचायतों में बाढ़ सबसे अधिक तबाही मचा रखी है. बावजूद प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की सुविधा पीड़ित परिवारों को उपलब्ध नहीं कराई गई है. बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में मात्र दो से तीन जगह सामुदायिक किचन चल रहा है. जबकि निचले इलाके के गांव में मकान को खाली कर पीड़ित परिवार राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर शरण लिए हुए हैं. प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय भी जलमग्न हैं. जहां पढ़ाई पूरी तरह से बंद हो चुकी है. जबकि कुछ विद्यालय बाढ़ से प्रभावित नहीं हुए हैं. परंतु गांव में बाढ़ का प्रभाव होने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं. इसी सिलसिले में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होंने इंदरुख पश्चिमी पंचायत के काली स्थान, डकरा सत खजुरिया, वार्ड नंबर 13 तेरासी टोला, पूर्वी टोला फरदा, पड़हम, सिंघिया, सर्वोदय टोला सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 80 एवं गंगा के तटवर्ती इलाके के विभिन्न गांव का दौरा किया और पीड़ितों की समस्याओं को जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

