– रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक होगी पैदल गश्ती, एसपी ने शहर भ्रमण कर पैदल गश्ती का लिया जायजा मुंगेर सर्दी में अपराध, चोरी, छिनतई की घटना को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुंगेर पुलिस ने शहरी क्षेत्रों में पुलिस की पैदल गश्ती शुरू कर दी है. मंगलवार को शुरू हुई इस व्यवस्था का पुलिस अधीक्षक ने खुद रात में शहर भ्रमण कर जायजा लिया और पैदल गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सर्दी के मौसम में जहां चोरी की घटना बढ़ जाती है, वहीं रात्री में सफर करने वाले यात्रियों के साथ छिनतई जैसी घटनाओं में वृद्धि हो जाती है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने जिले के शहरी क्षेत्रों में पैदल गश्ती की शुरूआत की. एसपी ने बताया कि मुंगेर शहर में कुल 7 टीम गठित कर पैदल गश्ती की शुरूआत मंगलवार की रात से की गयी है. एक टीम में कुल 4 सिपाही होंगे. गश्ती टीम के लिए एरिया बना कर बांटा गया है. एक टीम को 600 से 700 मीटर का एरिया में गश्ती करना है. उन्होंने बताया कि तारापुर, खड़गपुर व जमालपुर शहरी क्षेत्र में भी पैदल गश्ती की शुरूआत की गयी है, ताकि चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं पर नियंत्रण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पैदल गश्ती टीम को यह भी निर्देश दिया गया है कि संदिग्धों को रोक कर पूछताछ करें और जरूरत पड़े तो उसकी तालाशी ले. पुलिस अधीक्षक मंगलवार की रात खुद सड़कों पर उतरे और शहर भ्रमण कर शहर में तैनात पैदल गश्ती टीम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा की. साथ ही थाना गश्ती एवं थाना पोस्टों का भी निरीक्षण किया गया. मुश्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों को उनके द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

