मुंगेर. मुंगेर जिले में डेंगू के मामलों में वृद्धि के साथ ही डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. बीते दिनों हुए एलिजा टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाके में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग के साथ-साथ एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया. साथ ही मरीजों के घर जाकर उनकी स्वास्थ्य स्थिति का भी जायजा लिया गया. जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर को एलिजा जांच में दो डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इनमें से एक मरीज बरियारपुर प्रखंड के कुमारपुर वार्ड 12 का था, जबकि दूसरा मरीज हवेली खड़गपुर प्रखंड का है. सोमवार को जिला वेक्टर बोर्न रोग विभाग के कर्मी पंकज कुमार प्रणव के नेतृत्व में टीम बरियारपुर प्रखंड के कुमारपुर वार्ड 12 में पहुंची. टीम ने मरीज के घर जाकर उसकी सेहत की जानकारी ली और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायीं. इसके साथ ही मरीज के घर के आसपास फॉगिंग कराते हुए एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया गया ताकि मच्छर जनित रोगों को फैलने से रोका जा सके. स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे घरों और आस-पास के जलजमाव को दूर कर मच्छरों के प्रजनन को रोकने में सहयोग करें और डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सीय सहायता लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

