28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न की खेती पर करें फोकस, उपचारित बीज बोने से अधिक फसल की होगी उपज

किसान ऑनलाइन आवेदन कर बीज एवं पौधा प्राप्त कर सकते हैं.

शारदीय खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण उपादान वितरण कार्यशाला का आयोजन असरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित दुग्ध उत्पादन सभागार में मंगलवार को शारदीय खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण उपादान वितरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेर के वैज्ञानिक विष्णु देव सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संदीप राज, प्रभारी बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ उमेश शर्मा, बीइओ संजय चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि वैज्ञानिक विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने खरीफ फसल धान का अद्रा नक्षत्र में ही खेतों में बीज की बुआई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसान सर्वप्रथम बीज का चयन करें और अपने खेतों में धान का फसल लगायें. उन्होंने कहा कि बीज उपचार कर लगाने से अधिक उत्पादकता होगी. वहीं किसानों से मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, चीनाकोनी, मडुवा की खेती करने की अपील की. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में सबौर श्रीधान का बीज उपलब्ध है. जबकि ढैंचा, अरहर, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, कलाई के साथ नींबू एवं नारियल का भी पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर बीज एवं पौधा प्राप्त कर सकते हैं. वहीं जैविक प्रोत्साहन योजना के तहत एक जैविक पीट बनाने पर 15 हजार रुपये अनुदान की जानकारी दी गई. मौके पर बीएसओ दीपक कुमार, तकनीकी सहायक राकेश कुमार, प्रशिक्षु एएसओ हेमचंद कुमार, डोली कुमारी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel