9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंदरुख पश्चिम, परहम, सिंघिया पंचायत के नए क्षेत्र में घुसा बाढ़ का पानी

इंदरुख पश्चिम, परहम, सिंघिया पंचायत के नए क्षेत्र में घुसा बाढ़ का पानी

जमालपुर. गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण जमालपुर प्रखंड के अलग-अलग तीन पंचायत में बाढ़ का पानी नए क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. इन पंचायत में इंदरुख पश्चिम, परहम और सिंघिया पंचायत शामिल है. बताया गया कि इंदरुख पश्चिम पंचायत के संग्रामपुर काली स्थान और डकरा सात खजुरिया में पहले ही बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. वहीं मंगलवार की रात्रि पूर्वी टोला फ़रदा क्षेत्र भी बाढ़ के पानी से प्रभावित कर गया है. जानकारी में बताया गया कि इस मोहल्ले के लगभग दो दर्जन लोगों के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जबकि कई स्थान संग्रामपुर में भी लगभग 10 घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. डकरा सात खजुरिया में गली में पानी पहुंच गया है. दूसरी तरफ परहम पंचायत के वार्ड संख्या एक सीतारामपुर, वार्ड संख्या 9, 10 और 11 परहम में भी बाढ़ के पानी ने दबाव बना दिया है. बाढ़ के कारण जिन स्थानों पर पानी प्रवेश किया है. वहां के ग्रामीणों में अब दहशत का माहौल बन गया है. साथ ही ग्रामीणों को बाढ़ के दौरान अपने मवेशियों के लिये चारे की व्यवस्था करने की चिंता सताने लगी है. हाल यह है कि बाढ़ के कारण अब ग्रामीण सड़क किनारे ही मवेशी बांध रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी होने से अब कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे अब उनलोगों को अपने-अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ेगा. दूसरी तरफ सिंघिया पंचायत के इंग्लिश सिंघिया तक बाढ़ के पानी का दबाव बना हुआ है. इन पंचायत में कई मोहल्ले ऐसे हैं. जहां पीछे के तरफ से बहियार है. जहां से बाढ़ का पानी मोहल्ले तक पहुंच गया है. बताया गया कि इंदरुख पश्चिम पंचायत के संग्रामपुर काली स्थान और डकरा सात खजुरिया में पहले ही बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. वहीं मंगलवार की रात्रि पूर्वी टोला फ़रदा क्षेत्र भी बाढ़ के पानी से प्रभावित कर गया है. जानकारी में बताया गया कि इस मोहल्ले के लगभग दो दर्जन लोगों के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जबकि कई स्थान संग्रामपुर में भी लगभग 10 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. डकरा सात खजुरिया में गली में पानी पहुंच गया है. दूसरी तरफ परहम पंचायत के वार्ड संख्या एक सीतारामपुर, वार्ड संख्या 9, 10 और 11 परहम में भी बाढ़ के पानी ने दबाव बना दिया है. बाढ़ के कारण जिन स्थानों पर पानी प्रवेश किया है. वहां के ग्रामीणों में अब दहशत का माहौल बन गया है. साथ ही ग्रामीणों को बाढ़ के दौरान अपने मवेशियों के लिये चारे की व्यवस्था करने की चिंता सताने लगी है. हाल यह है कि बाढ़ के कारण अब ग्रामीण सड़क किनारे ही मवेशी बांध रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी होने से अब कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे अब उनलोगों को अपने-अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ेगा. दूसरी तरफ सिंघिया पंचायत के इंग्लिश सिंघिया तक बाढ़ के पानी का दबाव बना हुआ है. इन पंचायत में कई मोहल्ले ऐसे हैं. जहां पीछे के तरफ से बहियार है. जहां से बाढ़ का पानी मुहल्ले तक पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel