मुंगेर. बाढ़ से प्रभावित रहे नगर निगम के वार्ड संख्या-41 के दर्जनों महिला-पुरुष शुक्रवार को अनुग्रह सहायता राशि नहीं मिलने से नाराज होकर सदर अंचल कार्यालय पहुंचे और व्यवस्था के खिलाफ जमकर हंगामा किया. हालांकि वहां के कर्मियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बाढ़ प्रभावित परिवार के कागजात जमा लिये और अधिकारी के आने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद आक्रोशित वापस लौटे. विदित हो कि सरकार प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को सात हजार रुपये की अनुग्रह सहायता राशि दे रही है. स्थानीय निवासी सुलोचना देवी, नीलम देवी सहित अन्य ने बताया कि बाढ़ में उनलोगों का घर डूब गया था. सरकार बाढ़ प्रभावित परिवार को अनुदान राशि दे रही है. हमलोगों ने दो बार बैंक खाता व अन्य कागजात दिये, लेकिन हमलोगों को राशि नहीं मिली, जिसके कारण हमलोग यहां अपना अधिकार प्राप्त करने आये हैं. कर्मचारियों ने हमलोगों से कागजात जमा ले लिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी आते हैं तो उनके आवेदन पर उचित कार्रवाई की जायेगी. उनलोगों ने कहा कि जिनका घर नहीं डूबा, उनको राशि मिल गयी और हमलोगों का घर डूबा, लेकिन राशि नहीं मिली. क्योंकि हमलोगों से कमीशन मांगा गया था, लेकिन हमलोगों ने नहीं दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

