मुंगेर ———————– जमालपुर प्रखंड के इटहरी एवं रामपुरकलान पंचायत के बाढ़ प्रभावित परिवार ने मंगलवार को राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. जो बाढ़ राहत सामग्री व बाढ़ सहायता राशि की मांग कर रहे थे. जाम कर रहे लोगों प्रशासन पर पीड़ितों की सूची तैयार करने में धांधली का आरोप लगाते हुए सरकार, जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि इटहरी एवं रामपुर कलान पंचायत के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांव के लोग मंगलवार की सुबह 11 बजे रामपुरकलान एसबीआई बैंक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे विजय रजक, सचिता मंडल, मुन्ना मंडल, देवानंद मंडल, अभिया देवी, रंजो देवी, शोभा देवी, देवकी देवी, संगीता देवी, सुमित्रा देवी, उर्मिला देवी ने कहा कि दोनों पंचायत पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित है. पिछले एक माह से अधिक समय से हमलोग बाढ़ का दंश झेल रहे है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर न तो कभी सूखा व गीला राशन उपलब्ध कराया गया और न ही पॉलीथीन शीट्स एवं चूना व ब्लीचिंग पाउंडर दिया गया. इतना ही नहीं बाढ़ सहायता राशि के लिए जो सूची तैयारी की गयी है उसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी. जो बाढ़ पीड़ित नहीं थे, उनको राहत व मुआवजा दिया गया और जो सही मायने में बाढ़ का दंश झेला उसे राहत व मुआवजा से बंचित कर दिया गया. कई बार प्रशासन को इस संबंध में जानकारी दी गयी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं, जिसके कारण सड़क पर उतरना पड़ा. जाम की सूचना पर सीओ बरियारपुर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि सही लाभुकों को नाम जोड़ कर उसे राहत व मुआवजा दिलाने का काम किया जायेगा. उन्होंने आधार कार्ड के साथ गुरुवार को अंचल कार्यालय बुलाया. जिसके बाद जाम खत्म हुआ. जाम 11 बजे से संश्या 3:40 तक रही. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

