जमालपुर जमालपुर के रामपुर रेलवे कॉलोनी के पानी टंकी मैदान में चल रहे पांच दिवसीय जगधात्री पूजा समारोह का मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया. मंगलवार को माता की प्रतिमा का विसर्जन काली पहाड़ी की ऊपरी नहर में किया गया. प्रतिमा विसर्जन के पहले महिलाओं ने माता की प्रतिमा को सिंदूर लगाकर अपने सुहाग की रक्षा की प्रार्थना की. जिसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर जश्न मनाया. वहीं माता की प्रतिमा को एक ट्राली पर रखकर काली पहाड़ी लाया गया. जहां नम आंखों से उनका विसर्जन किया गया. इससे पहले सोमवार की देर संध्या आयोजन स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया. गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ हुआ. इसके बाद पटना से पहुंचे गायक कलाकार शैलेश दुबे ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…. गीत की प्रस्तुति दी. महिला गायिका आद्या शक्ति ने छठ गीत से अपनी प्रस्तुति आरंभ की और मां दुर्गा को समर्पित कई भजनों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के बीच में कानपुर से पहुंचे सांवरिया ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की. कलाकारों द्वारा महाकाल की भस्म आरती की झांकी प्रस्तुत की गई. वहीं महिषासुर वध की झांकी पर श्रद्धालु महिला व पुरुष दर्शकों झूम उठें. जगत जननी मां काली के पांच रूप की झांकी में प्रस्तुत की गई. राधे कृष्ण के फूलों की होली के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई. उद्घोषक के रूप में मार्शल थे. जबकि ढोलक पर बादल, पैड पर प्रीतम और अंग पर प्रियांशु ने संगत दी. मौके पर वंदना सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, श्वेता कुमारी, मिली गांगुली, सरिता सिंह, प्रीति सिंह, छवि बनर्जी, मिताली गांगुली आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

