8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार वासिंग सेंटर व मिठाई दुकान से पांच बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

बाल मजदूर कार की घुलाई करते मिले थे.

मुंगेर श्रम विभाग द्वारा गठित धावा दल ने सोमवार को मुंगेर बाजार क्षेत्र में दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टुरेंट, मॉल, गैराज में सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान 5 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. सभी विमुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति, मुंगेर के समक्ष उपस्थापित कराया गया. सभी बाल श्रमिक को बाल गृह में रखा गया है. बताया जाता है कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर मुंगेर विक्रम कुमार के नेतृत्व में धावा दल ने बाजार क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर अभियान चलाया. टीम ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मुंगेर-पटना रोड स्थित कार वासिंग सेंटर एवं मिठाई दुकान में काम कर रहे पांच बाल श्रमिक को मुक्त कराया. जिस समय धावा दल कार वासिंग सेंटर पहुंची. वहां पर बाल मजदूर कार की घुलाई करते मिले थे. जबकि मिठाई दुकान पर बाल श्रमिक काम करते मिले. पांचों बाल श्रमिक को मुक्त करवा कर श्रम विभाग की टीम सदर अस्पताल लाया. जहां पांचों बाल श्रमिक का मेडिकल चेकअप कराया गया और सभी को सीडब्लूसी को सौंप दिया. श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन के अंतर्गत गैर कानूनी है. सभी नियोजकों से 20,000 प्रति बाल श्रमिक की दर से राशि की वसूली की जायेगी. जहां से बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया है. उस नियोजक के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा. धावा दल में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बरियारपुर दिलीप कुमार झा, संग्रामपुर निलेश कुमार, एनजीओ की प्रतिनिधि सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी व स्थानीय थाना पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel