23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में पांच मामले निष्पादित, अन्य मामलों में नोटिस जारी

जमीन विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर शनिवार को खड़गपुर व असरगंज थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया.

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर/असरगंज. जमीन विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर शनिवार को खड़गपुर व असरगंज थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. जहां सीओ व थानाध्यक्ष की उपस्थिति में पांच मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि अन्य मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना परिसर में भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगाया गया. सीओ हलेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच आपसी सांमजस्य स्थापित कराते हुए पांच मामलों की सुनवाई की गयी. जबकि जनता दरबार में दो नये आवेदन प्राप्त हुए. वहीं पूर्व के बचे मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. मौके पर अंचलकर्मी सहित फरियादी मौजूद थे. असरगंज. भूमि विवाद को लेकर असरगंज थाना परिसर में सीओ उमेश शर्मा व अपर थानाध्यक्ष हसीब की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में चार नए मामले आये. जिसमें अमैया पंचायत के दुलहर गांव निवासी कपिलदेव पासवान व मुलहो पासवान, चौरगांव पंचायत के ममई गांव निवासी मनोहर यादव व झारखंडी यादव व असरगंज खादी भंडार के दिलीप कुमार साह व वासुदेव मंडल के बीच भूमि विवाद को लेकर नया मामला दर्ज किया गया. इन सभी मामलों में नोटिस जारी किया गया. मौके पर अंचल निरीक्षक अभय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel