18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर में मछली विक्रेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, कुख्यात से नजदीकी बनी जानलेवा

Bihar News: मुंगेर के बरियारपुर में रविवार शाम मछली विक्रेता आशीष कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो बाइक पर सवार बदमाशों ने बीआरसी भवन के पास घेरकर सीने में गोली दाग दी. हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है.

Bihar News: बिहार के मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक मछली विक्रेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बरियारपुर हटिया के पास की है, जहां महदेवा निवासी नेपाली मंडल के 25 वर्षीय बेटे आशीष कुमार को अपराधियों ने निशाना बनाया. आशीष कुमार बरियारपुर बाजार में मछली बेचने का काम करता था और रोज की तरह बाजार से घर लौट रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब आशीष BRC भवन के पास पहुंचा, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसके सीने में गोली दाग दी. गोली लगते ही आशीष मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी महादेव हटिया की ओर फरार हो गए.

मुखिया और कुख्यात से संबंध बना जांच का केंद्र

मृतक आशीष कुमार स्थानीय मुखिया सरिता देवी के चचेरे देवर और बरियारपुर क्षेत्र के चर्चित कुख्यात दुलो मंडल का रिश्तेदार बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशीष का खुद का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन उसके पारिवारिक संबंधों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आशीष के पिता नेपाली मंडल कुख्यात दुलो मंडल के कारोबार की देखरेख करते थे. दुलो मंडल वर्तमान में मुंगेर जेल में बंद है और बरियारपुर के चर्चित ‘दोगे हत्याकांड’ में आरोपी है.

Also Read: सारण में तेज रफ्तार पिकअप पलटी, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत, 20 घायल

घटना के बाद तनाव, पुलिस कैंप कर रही तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. इस हत्या के बाद इलाके में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. किसी भी संभावित हिंसा से निपटने के लिए पुलिस ने घटनास्थल पर कैंप करना शुरू कर दिया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel