6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चकवारा गांव में बालू माफिया व बांका पुलिस के बीच फायरिंग, हताहत नहीं

- मुंगेर पुलिस के सहयोग से बांका पुलिस ने दो ट्रेक्टर, ट्रैक्टर हाइड्रोलिक लोडर किया जब्त, दो संदिग्ध बालू माफिया को हिरासत में

– मुंगेर पुलिस के सहयोग से बांका पुलिस ने दो ट्रेक्टर, ट्रैक्टर हाइड्रोलिक लोडर किया जब्त, दो संदिग्ध बालू माफिया को हिरासत में

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दीदारगंज पंचायत के चकवारा गांव तक बुधवार को बालू माफियाओं का पीछा करते हुए बांका पुलिस पहुंच गयी. जब कार्रवाई शुरू की तो बालू माफिया और उसके समर्थकों ने बांका पुलिस पर पथराव व गोलीबारी शुरू कर दिया. बांका पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई में हवाई फायरिंग की. इधर, सूचना मिलते ही एसडीपीओ तरापुर के नेतृत्व में भारी संख्या में मुंगेर पुलिस चकवारा पहुंची तो मामला नियंत्रित हुआ. जिसके बाद मुंगेर पुलिस के सहयोग से बांका पुलिस ट्रैक्टर, हाइड्रोलिक लोडर सहित दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर बांका चली गयी.

बालू माफियाओं के पथराव मे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के बदुआ नदी के डुब्बा बालू घाट पर अवैध बालू उत्खन्न की सूचना पर एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर के नेतृत्व में बुधवार की सुबह छह बजे खनन व पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करने पहुंची. इस टीम में बेलहर सहित कई अन्य थानों की पुलिस भी थी. हालांकि दूर से पुलिस वाहन को देख कर डूब्बा बालू घाट में बालू की चोरी में लगे बालू माफिया ट्रैक्टर, मजदूर, ट्रैक्टर में लगा हाइड्रोलिक लोडर लेकर भागने लगे. छापेमारी टीम ने उसका पीछा किया. लेकिन तब तक सभी भाग कर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चकवारा गांव में घूस आया. क्योंकि अवैध बालू उत्खन्न में चकवारा के ही बालू माफिया शामिल थे. बहुत ट्रैक्टर को चालक लेकर फरार हो गये. जबकि कुछ लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने ट्रैक्टर को खड़ा कर दिया. पीछा करते हुए बांका टीम भी चकवारा गांव पहुंच गयी और चकवारा में डंप किये गये बालू स्थल से कुछ ट्रैक्टर की पहचान कर उसे सीज कर बेलहर थाना ले जाने लगी. बालू माफियाओं ने अपने समर्थक ग्रामीणों के साथ मिलकर बांका पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जब बांका पुलिस ने सख्ती दिखायी तो बालू माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी. जिस पर बांका पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. बालू माफिया फायरिंग शुरू कर दी. बांका पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने लगी. बालू माफिया और बांका पुलिस के बीच फायरिंग से चकवारा गांव थर्रा उठा. हालांकि इस फायरिंग में किसी के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस हमले में एसडीपीओ बेलहर का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

मदद को पहुंची मुंगेर पुलिस तो संभव हुई कार्रवाई

एसडीपीओ बेलहर की सूचना एसडीपीओ तारापुर सिंधु शेखर तारापुर, हवेली खड़गपुर, हरपुर व संग्रामपुर थाना पुलिस के साथ चकवारा गांव पहुंची. जबकि बांका जिले के सुईया, कटोरिया सहित अन्य थानों की पुलिस टीम भी वहां पहुंची. जिसके बाद बांका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहां दो चिह्नित ट्रैक्टर एव एक ट्रैक्टर में सेट हाइड्रोलिक लोडर को जब्त किया. जबकि दो संदिग्ध बालू माफिया को भी हिरासत में लिया. जब्त वाहन और हिरासत में लिये गये बालू माफिया को लेकर बांका पुलिस बेलहर थाना लेकर चली गयी.

कहते हैं एसडीपीओ तारापुर

एसडीपीओ तारापुर सिंधु शेखर ने बताया कि बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ ने फोन पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते पुलिस टीम के साथ वे घटनास्थल पर पहुंचे. बेलहर थाना पुलिस एक घर के आगे लगे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर अपने साथ बेलहर थाना ले गयी है. गोली ग्रामीणों ने चलाई या फिर बेलहर पुलिस ने यह जांच का विषय है. मामले की जांच की जा रही है. अवैध बालू कारोबार में संलिप्त कारोबारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्सा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel