12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस टीम पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज, नामजद गिरफ्तार

गुरुवार की शाम छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ द्वारा हमला करने और उसमें पुलिसकर्मी के घायल मामले में पूरबसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मुंगेर. पूरबसराय बसंती तालाब मुशहरी में गुरुवार की शाम छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ द्वारा हमला करने और उसमें पुलिसकर्मी के घायल मामले में पूरबसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसके एक मात्र नामजद छोटू मांझी को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया, जबकि अज्ञात हमलावरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम शराब तस्करी की सूचना पर पूरबसराय थाने के पीएसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी करने बसंती तालाब मुशहरी पहुंची थी. कुछ देर बाद वहां डायल-112 की टीम भी पहुंची. पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसका मुशहरी के लोगों ने विरोध किया और पुलिस पर हमला कर दिया. पथराव में जहां एक महिला बीसैप जवान घायल हो गयी, वहीं डायल-112 वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. इस मामले में पीएसआई नीरज कुमार के बयान पर पूरबसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें एक नामजद और 4-5 लोगों को अज्ञात बनाया गया. दर्ज प्राथमिकी में सरकारी कार्य में व्यावधान उत्पन्न करने और हथियार छीनने तथा हमला कर पुलिसकर्मी को घायल करने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष सौरभ निधि ने बताया कि एक मात्र नामजद छोटू मांझी को गुरुवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. वह पहले भी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है.

बसंती तालाब मुशहरी में पहले भी पुलिस पर हो चुका है हमला

मुंगेर.

26 अक्तूबर 2024 में भी पूरबसराय पुलिस टीम पर बसंती तालाब मुशहरी में हमला हुआ था, जिसमें पूरबसराय थाने में पदस्थापित दारोगा संजय आर्यमन जख्मी हो गये थे, जबकि कई अन्य जवानों को आंशिक रूप से चोट आयी थी. विदित हो कि उस समय पुलिस चोरी के एक मामले में सामान बरामदगी को लेकर छापेमारी करने बसंती तालाब मुसहरी पहुंची थी. इस हमले को लेकर पूरबसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने कुछ युवकों एवं नाबालिगों को गिरफ्तार भी किया था. जिसे छुड़वाने के लिए पूरबसराय बसंती तालाब के पास सड़क जाम कर एवं सड़क पर आगजनी कर उग्र प्रदर्शन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel