– जालसाजी कर बैंक खाते से 15.64 लाख निकासी का है मामला, पीड़िता ने एसपी से लगायी फरियाद मुंगेर ———————- चेक के माध्यम से जालसाजी कर वर्ष 2024 में एसबीआई खड़गपुर शाखा से 15 लाख 64 हजार रुपए का अवैध निकासी के मामले में आरटीआई के बाद खड़गपुर थाना में 1 अगस्त को प्राथमिकी तो दर्ज हो गयी. लेकिन तीन माह के बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिसिया कार्रवाई नगन्य है. कार्रवाई नहीं होने से आहत पीड़िता उषा देवी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर फरियाद की. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम आजीमगंज निवासी विधवा उषा देवी ने बताया कि उन्होंने चेक बुक इश्यू करने के लिए बैंक में आवेदन नहीं दिया. बावजूद चेक बुक इश्यू हो गया. इन्हीं 14 चेक से फर्जी हस्ताक्षर उसके खाते से 15 लाख 64 हजार की निकासी बैंक की संलिप्तता से कर ली गयी. उन्होंने बताया कि पूर्व में थानाध्यक्ष खड़गपुर द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. इस मामले में अधिवक्ता आरटीआई एक्टिविस्ट ओम प्रकाश पोद्दार सह ने आरटीआई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से जानकारी मांगी. सूचना से असंतुष्ट होने पर उन्होंने प्रथम अपील दायर किया. सुनवाई एवं निर्णय के उपरांत बीते 1 अगस्त 2025 को खड़गपुर थाना में कांड संख्या 176/2025 किया गया. जिसमें पीड़िता की बेटी शिखा कुमारी एवं उनके सहयोगी प्रकाश तांती उर्फ प्रदीप कुमार उर्फ प्रकाश कुमार के साथ एसबीआई शाखा, खड़गपुर के शाखा प्रबंधक, कैशियर एवं अन्य बैंक कर्मी नामजद अभियुक्त हैं. पीड़िता ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को एसपी से मिलकर जब कार्रवाई की गुहार लगायी तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मोबाइल से एसडीपीओ खड़गपुर को उसका पुनः बयान लेकर जल्द ही मामले में आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

