15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चारदीवारी देने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधे दर्जन घायल रेफर

शेष घायलों को सर एवं शरीर में गंभीर चोटें आई है. वहीं दूसरे पक्ष से निर्भय साह और अरविंद साह घायल हुए हैं.

तारापुर तारापुर थाना क्षेत्र के विषय गांव में सोमवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से कुल सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में कराया गया. जहां से छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में प्रथम पक्ष के लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह गोतिया निर्भय साह और अरविंद साह अपने घर के पीछे खुले भाग में चारदीवारी का निर्माण कर रहे थे. जब नापी कराने की बात कही तो विवाद बढ़ गया और एक पक्ष ने पुलिस को सूचित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया और वहां से चली गई. इसके बाद फिर दोनों पक्ष में विवाद होने लगी और जमकर मारपीट हुई. दूसरे पक्ष के अनिल, सुनील, फंटूस उर्फ संजय, निर्भय, अरविंद, गुड्डू कुमार और अमन कुमार लाठी-डंडा एवं लोहे की रॉड लेकर प्रथम पक्ष के घर पर पहुंचा और जमकर मारपीट की. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो हमलावर फरार हो गये. लेकिन इस मारपीट में प्रथम पक्ष के विरेंद्र साह की पत्नी आशा देवी, पुत्र आशीष कुमार, मनीष कुमार, सुदर्शन साह और उसका पुत्र अंकित कुमार घायल हो गया. इनमें सुदर्शन साह और आशीष की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. जबकि अंकित के हाथ की हड्डी टूट गई है. शेष घायलों को सर एवं शरीर में गंभीर चोटें आई है. वहीं दूसरे पक्ष से निर्भय साह और अरविंद साह घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में कराया गया. जहां से आधे दर्जन घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर तारापुर के अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel