22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों में जमकर हुई जमकर मारपीट व गोलीबारी, पांच जख्मी

धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पथराव व गोलीबारी की घटना हुई

धरहरा के मोहनपुर गांव की घटना, पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा किया बरामद

धरहरा

धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पथराव व गोलीबारी की घटना हुई. लाठी-डंडे के प्रहार में दोनों पक्षों के पांच लोग जख्मी हो गये. जबकि गोलीबारी से पूरा इलाका दहल उठा. सूचना पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. जबकि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया. इधर, घटना के बाद से दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

बताया जाता है कि दो दिन पहले सिंटू यादव और सुरेंद्र कुमार भारती उर्फ बबलू यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसको लेकर शनिवार की देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. कहासुनी इतनी बढ़ी कि बात मारपीट तक पहुंच गयी. इसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठियां चलने लगी. इसी दौरान बबलू यादव के परिजन और समर्थक लाठी, खंती और ईंट-पत्थर लेकर कपिलदेव यादव के घर पर टूट पड़े तथा जमकर पथराव किया. इतना ही नहीं कपिलदेव यादव का पुत्र संतोष कुमार का ट्रैक्टर व दो ई-रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक चक्र गोलियां भी चली. जिसे पूरा गांव दहल उठा. मारपीट में कपिलदेव यादव, उनका पुत्र सिंटू यादव, गिरीश यादव, कपिलदेव यादव की पत्नी तथा पुत्री सीमा कुमारी घायल हो गयी. सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया. इधर, सूचना पर धरहरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कपिलदेव यादव के घर के पास से गोली का दो खोखा बरामद किया. धरहरा थाना पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है. दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel