मृतक व घायल दोनों सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव का है रहने वाला
मुंगेरमुंगेर-भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 मुफस्सिल थाना क्षेत्र उदयपुर गांव के समीप मंगलवार की देर रात एक्सयूवी और पीकअप मालवाहक वाहन के बीच भीषण टक्कर हुई. जिसमें एक्सयूवी का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक्सयूवी चालक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गये. मृतक और घायल सभी भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि सीतारामपुर गांव निवासी राहुल कुमार अपने एक्सयूवी वाहन से गांव के ही तीन अन्य युवकों के साथ मंगलवार की रात निकला. जो मुंगेर के रास्ते कहीं जाने वाला था. लेकिन जैसे ही वाहन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के समीप पहुंचा कि सामने से आ रही पीकअप मालवाहक वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर की भीषण आवाज से सुनकर आस-पास के लोग जग गये और सड़क पर दौड़ कर आये. देखा एक्सयूवी और पीकअप वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. स्थानीय लोगों ने एक्सयूवी का शीशा तोड़ कर वाहन पर बैठे चारों को उतारा, जबकि पीकअप चालक को भी उतारा. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस भी वहां पहुंची. चारों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां एक्सयूवी चालक सह वाहन मालिक राहुल कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि एक्सयूवी सवार घायल सीतारामपुर निवासी नवनीत कुमार एवं ऋृतुराज को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि पीकअप वाहन चालक को कहीं इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई बिट्टू कुमार ने बताया कि राहुल बिना बोले घर निकला था. रात करीब 2 बजे फोन पर दुर्घटना की सूचना दी गयी. जिसके बाद हमलोग बुधवार की अहले सुबह हमलोग यहां पहुंचे.कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपीन कुमार सिंह ने बताया कि एक्सयूवी व पीकअप वाहन की टक्कर में एक की मौत हो गयी है. जबकि तीन अन्य घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया था. इसकी सूचना यातायात थाना पुलिस को भी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

