बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सोमवार की रात एक पिता ने अपने ही पुत्र की चाकू मार हत्या कर दी. बाद में बेटे की हत्या करने से आहत पिता ने मंगलवार को बरियारपुर थाना पहुंच कर खुद को आत्मसमर्पण कर दिया. घटना के बाद घर में ताला लगा है. बताया जाता है कि बहादुरपुर गांव में सोमवार की रात 45 वर्षीय बिंदेश मंडल का अपने पुत्र 25 वर्षीय नीतीश कुमार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी. इसी दैरान पिता ने घर से चाकू निकला और पुत्र के पेट में चाकू घोंप दिया. चाकू लगते ही नीतीश आंगन में गिर गया और उसके पेट से खून की धार बहने लगी. पुत्र को चाकू मारने के बाद पिता घर से फरार हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल नीतीश को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर किया गया. जब ग्रामीण उसे मुंगेर लेकर पहुंचे तो उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान ही भागलपुर में उसकी मौत हो गयी. जब पिता को पता चला कि उनके द्वारा घायल किये गये पुत्र की जान चली गयी तो वह आत्मग्लानी से भर गया और मंगलवार को खुद बरियारपुर थाना पहुंच कर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उसने पूरी घटना के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी.
जमीन अपने नाम कराना चाहता था नीतीश, इसीसे पिता-पुत्र में विवाद
ग्रामीणों की माने तो बिंदेश मंडल की पत्नी शंकुतला देवी ने पूर्व में ही आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद बिंदेश मंडल बड़े बेटे नीतीश व छोटे बेटे लालू कुमार के साथ घर में रहता था. लालू की उम्र 12 वर्ष है. बड़ा नीतीश कुमार की शादी के बाद अपने पिता के नाम की पूरी जमीन अपने नाम करवाना चाहता था. बिंदेश मंडल जमीन नीतीश के नाम नहीं कर रहा था. जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. दोनों को शराब पीने की लत थी. सोमवार की रात इसी बात को लेकर विवाद हुआ और पिता ने बड़े पुत्र की चाकू घोंप कर हत्या कर दी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात पिता-पुत्र में विवाद हुआ था. पिता के चाकू से पुत्र घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी. पिता ने खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

