15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार के विरोध में किसानों ने की आवाज बुलंद, किसान-मजदूर जी-राम जी अधिनियम रद्द करो के लगाये नारे

मजदूर जी-राम जी अधिनियम रद्द करो, मनरेगा को लागू और सुदृढ़ करो

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने देशव्यापी प्रतिरोध दिवस पर निकाला जुलूस हवेली खड़गपुर/ संग्रामपुर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन खड़गपुर एवं संग्रामपुर की ओर से देशव्यापी प्रतिरोध दिवस पर जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किसान, मजदूर जी-राम जी अधिनियम रद्द करो, मनरेगा को लागू और सुदृढ़ करो, राम का नाम लेकर रोजगार को छिनने की साजिश खारिज करो के नारे लगाते हुए केंद्र सरकार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की. हवेली खड़गपुर : प्रखंड के मदनपुर शामपुर में संगठन के लोकल सचिव चन्द्रशेखर कुमार व भरत देव के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने 2025 बीज विधेयक वापस लो, जन-विरोधी बिजली अधिनियम वापस लो के नारे लगाये. मौके पर प्रखंड सचिव भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. केंद्र सरकार जन विरोधी अधिनियम को वापस ले. उन्होंने कहा कि मनरेगा को रद्द कर वीबी जी-राम जी अधिनियम पारित विधेयक लाने से पहले किसान-मजदूर के प्रतिनिधियों से इसकी चर्चा नहीं की गई. केंद्र सरकार ने इस योजना को सुदृढ़ करने की जगह समाप्त कर दिया, अरावली पर्वत माला को पूंजीपतियों के हित में पर्यावरण की अनदेखी कर बेचा जा रहा है. चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि इस कानून का बिहार जैसे राज्य पर विनाशकारी दुष्प्रभाव प्रभाव पड़ेगा. जुलूस में फकीर तांती, बिट्टू तांती, रोहित बिंद, चंदन तांती, शंकर तांती, नकुल यादव, महेश्वर तांती, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, गोविंद तांती सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे. संग्रामपुर : ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन संग्रामपुर द्वारा बस स्टैंड से जुलूस निकाला गया. जुलूस बाजार के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जहां किसान-मजदूरों ने वीबी-जी राम जी अधिनियम रद्द करने, 2025 बीज विधेयक वापस लेने, जनविरोधी बिजली अधिनियम 2025 रद्द करने, फसलों की एसपी पर गारंटी, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने जैसे नारे लगाये. प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. जुलूस का नेतृत्व प्रखंड सचिव सुधीर यादव एवं उत्तम दास ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद जुलूस संग्रामपुर महावीर चौक पर सभा का आयोजन किया गया. जहां सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव कृष्णदेव शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी विरोध जारी रहेगा. सभा को भारत मंडल, नारायण यादव, सुशीला देवी, गीता कुमारी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel