मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चौखंडी निवासी 56 वर्षीय किसान दिनेश यादव की रविवार की शाम गंगा में डूबने से मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम करीब चार बजे की है. बताया जाता है कि दिनेश यादव गंगा किनारे गए हुए थे, तभी उनकी नजर गंगा में डूब रही एक बकरी पर पड़ी. बकरी को बचाने के प्रयास में वह गहरे पानी में उतर गए और डूब गये. डूबने की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ सदर कुमार अभिषेक ने तुरंत गोताखोर टीम को बुलाया. गोताखोरों ने मोटर बोट की मदद से गंगा में खोजबीन की और कुछ समय बाद दिनेश यादव का शव पानी से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया. शव के मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी नीलम देवी, पुत्र सिक्को यादव, विक्को यादव और पुत्री ललिता, स्वीटी, मंजीता और अंजली सहित परिवार के सभी सदस्य गहरे शोक में डूब गए. ग्रामीण और परिजन भी घटना से स्तब्ध हैं. परिवार और स्थानीय लोगों ने कहा कि दिनेश यादव हमेशा से अपने कार्य और परिवार के प्रति समर्पित थे. उनका आकस्मिक निधन पूरे गांव में शोक की लहर छोड़ गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल पर सुरक्षा और सावधानी बरतने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

