जमालपुर. उत्तर रेलवे के लखनऊ डिविजन अंतर्गत अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा. जिसके कारण कामाख्या-बालूरघाट-कामाख्या फरक्का एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा. इस आशय की जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने दी. उन्होंने बताया कि 15743 अप बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 दिसंबर, 1, 3 और 5 जनवरी को अपने मूल रूट के बजाय डायवर्टेड रूट लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद के रास्ते चलेगी. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 दिसंबर, 2, 3 और 5 जनवरी को यात्रा आरंभ करने वाली 15744 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट जाफराबाद-सुल्तानपुर और लखनऊ के रास्ते अपनी यात्रा पूरी करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

