जमालपुर
अंतिम समय में जमालपुर विधान सभा के लिए महागठबंधन ने अपने प्रत्याशी के रूप में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के नरेंद्र तांती पर भरोसा जताया है. साथ ही विधायक डॉ अजय कुमार सिंह को टिकट नहीं मिला.महागठबंधन के तरफ से उम्मीदवार की घोषणा को लेकर जमालपुर में अलग-अलग चर्चा चल रही थी. कुछ लोगों का कहना था कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के बागी नेता तथा पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार को महागठबंधन का टिकट मिल सकता है. जबकि चर्चा थी कि इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के प्रणेता आईपी गुप्ता को जमालपुर से टिकट मिलेगा. वैसे यह भी कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस के सीटिंग विधायक डॉ अजय कुमार सिंह को महागठबंधन दोबारा अपना उम्मीदवार बना सकती है, क्योंकि उनके द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नजीर रसीद भी कटवाया जा चुका था, लेकिन शुक्रवार को सभी अटकलें पर विराम लगाते हुए इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के जमालपुर नयागांव निवासी नरेंद्र तांती ने महागठबंधन से अपना नामांकन कराया.
जमालपुर में ततवा मतदाताओं की संख्या अधिक
नरेंद्र तांती तांती ततवा बिरादरी के हैं. जबकि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में ततवा मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. हलांकि वर्ष 2022 में नगर परिषद चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को उप मुख्य पार्षद के पद के लिए चुनाव में उतारा था, लेकिन उनकी पत्नी जीत नहीं पायी थी. नरेंद्र तांती को चुनाव का अनुभव भी है और वह इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के लंबे समय से कार्यकर्ता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

