मुंगेर. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तर चल रहे दस्तावेजों के अपलोडिंग कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने खड़गपुर, टेटियाबंबर एवं बरियारपुर एईआरओ तथा बीएलओ के साथ बैठक कर दस्तावेज अपलोडिंग की जानकारी ली और खड़गपुर बीडीओ सह एईआरओ तथा बीएलओ द्वारा अपलोडिंग कार्य में लापरवाही बरते जाने पर स्पष्टीकरण किया. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. इसलिए इस कार्य को अत्यंत ही गंभीरता के साथ पूर्ण करें. उन्होंने सभी बीएलओ को सभी डेटा को अपलोड करने के निर्देश दिया. डीएम ने खड़गपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान कार्यालय के आगत-निर्गत पंजी के साथ साथ उपस्थिति पंजी की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया तथा आमजन द्वारा किए जा रहे आवेदनों की भी जानकारी काउंटर पर कार्यरत कर्मी से ली. उन्होंने एक आवेदक से स्वयं दूरभाष पर बात कर उनके आवेदन तथा मिलने वाले प्रमाण पत्र की जानकारी ली. उन्होंने काउंटर कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी आवेदक आवेदन करें उनका सही से सारे दस्तावेज कि जांच कर निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

