15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेयर हॉउस से ईवीएम को भेजा गया तारापुर आरएस कॉलेज वज्रगृह

तीनों विधानसभा क्षेत्र 164-तारापुर, 165- मुंगेर तथा 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन होना है.

मुंगेर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज के नेतृत्व में इंडोर स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हॉउस से मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 164 – तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को तारापुर के निर्वाची पदाधिकारी को हस्तगत कराया गया. साथ ही सभी ईवीएम को मुंगेर से पूरी सुरक्षा के साथ तारापुर आरएस कॉलेज स्थित वज्रगृह भेजा गया. जिलाधिकारी ने बताया की आगामी 6 नवंबर को पहले चरण में मुंगेर जिलान्तर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र 164-तारापुर, 165- मुंगेर तथा 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन होना है. निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. इसी के तहत ईवीएम वेयर हाउस से 164- तारापुर विधानसभा क्षेत्र से ईवीएम को सुरक्षित ढंग से तारापुर आरएस कॉलेज स्थित वज्रगृह में हस्तांतरित कराया गया. जिसका उपयोग आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव में किया जाना है. ईवीएम को जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 164 तारापुर के लिए हस्तांतरित कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel