तारापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर तारापुर में प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी है. 27 अक्तूबर से ईवीएम की कमीशनिंग की प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुरू होगी. इससे पहले शुक्रवार को सभी ईवीएम मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सुरक्षित रूप से वज्रगृह में रखा गया. बता दें कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अभ्यर्थियों की उपस्थिति में ईवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है. इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि कौन सा बीयू, सीयू और वीवीपैट किस बूथ पर जाएगा. सभी राजनीतिक दलों को इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं अभ्यर्थियों द्वारा अबतक किए गए चुनावी व्यय का प्रमाण शनिवार को मुंगेर जिला मुख्यालय में व्यय प्रेक्षण टीम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. यह व्यय से जुड़ी पहली संवीक्षा होगी. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. देर शाम पुलिस प्रेक्षक द्वारा अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण और सत्यापन किया गया. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस एवं सीएपीएफ बल द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा है, जबकि प्रशासन मतदान पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

