12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम डबल इंजन सरकार का हिस्सा, सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास हमारी नीति : विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ भगवान राम का ननिहाल एवं माता कौशल्या का माईका है.

– गाजीपुर ईदगाह मैदान में उमड़ा जनसैलाब, सम्राट चौधरी ने मांगा तारापुर से आशीर्वाद

तारापुर

नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व में सम्मानित हुआ है. हम डबल इंजन सरकार का हिस्सा हैं. जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है. उक्त बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरूवार को तारापुर के गाजीपुर ईदगाह मैदान में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के तारापुर विधान सभा में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कही. इस दौरान उन्होंने तारापुर के लोगों से सम्राट चौधरी को भारी मतों से जीताने की अपील की.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ एवं बिहार का पुराना नाता हैं. बिहार माता सीता की जन्मभूमि हैं और छत्तीसगढ भगवान राम का ननिहाल एवं माता कौशल्या का माईका है. सम्राट चौधरी युवा हैं और विकास करने का जूनून हैं. यह चुनाव केवल एक विधानसभा का नही हैं, बल्कि यह चुनाव बिहार के सम्मान का चुनाव हैं, इसलिए वर्षो के बाद आपको कमल खिलाने का अवसर मिला हैं. इसे खिलाने का काम करें, ताकि फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बने और जंगलराज की पुनरावृति नही हो.

तारापुर मेरी कर्मभूमि : सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तारापुर मेरी नींव और ताकत है. परबत्ता से पांच बार चुनाव लड़ा, लेकिन कर्मभूमि की जड़ें तारापुर से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. पहले बिहार का बजट 6000 करोड़ था, लेकिन आज यह 3 लाख 17 हजार करोड़ का है. एक करोड़ 90 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचाई गई है और 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना लागू हमारी सरकार ने की है. उन्होंने कहा कि जो कार्य उनके पिताजी शकुनी चौधरी, राजीव कुमार सिंह या स्व. मेवालाल चौधरी द्वारा छुटा हुआ या अधुरा हैं. उसे आने वाले पांच वर्षो में पूरा करुंगा. यह चुनाव मैं नही लड़ रहा, यह चुनाव तारापुर विधानसभा की सभी जनता लड़ रही हैं और आप लोंगो को एक-एक घर जाकर प्रचार करना हैं. साथ ही सभी को अपना आर्शीवाद भी देना हैं, तभी आपका बेटा आगे बढ पायेगा. उन्होंने कहा कि तारापुर विधानसभा का चुर्हुमुंखी विकास होने से कोई रोक नही सकता हैं, क्योकि डबल इंजन की सरकार नीतीश एवं मोदी की हैं. जो नित नये इतिहास रच रही हैं.

पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने कहा कि 25 वर्षों तक तारापुर ने हमें आशीर्वाद दिया. आज मेरा पुत्र सम्राट चौधरी उसी प्यार और आशीर्वाद की तलाश में आया है. विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए ने सम्राट चौधरी को प्रत्याशी बनाकर सही निर्णय लिया है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए को विजय दिलाएं. सम्राट जी घर परिवार के हैं और हमलोग सभी मिलकर तारापुर में विकास की गाथा गढेगे. राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता और महिला आयोग की पिंकी कुशवाहा ने महिलाओं के सशक्तिकरण, रोजगार और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं. उन्होंने राजद की माई-बहिन योजना पर तंज कसते हुए कहा कि जिस घर की बहू को न्याय नहीं मिला, वह दूसरों की महिलाओं का भला क्या करेगा.

नीतीश की सरकार में बिहार भयमुक्त : ललन सिंह

तारापुर : केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि नीतीश की सरकार में बिहार भयमुक्त है. जहां पढाई, दवाई एवं नौकरी के साथ रोजगार के भी नये अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है. बच्चों को स्कूल में किताब,भोजन एवं साइकिल के साथ प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 हजार से लेकर 50 हजार तक दी जा रही हैं. एनडीए सरकार में बिहार विकास का दूसरा नाम है, इसलिए इस बार तारापुर के भाजपा एवं एनडीए के उम्मीदवार सम्राट चौधरी को अपार बहुमत दें और रिकार्ड बनाये. सम्राट चौधरी के लिए हमने तारापुर की सीट को छोडा हैं, लेकिन राजीव कुमार सिंह के लिए भी हमलोग सोचेंगे और राजीव कुमार को पहले मिलकर सम्राट जी को जिताना हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel