जमालपुर. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत जमालपुर रेलवे स्टेशन पर फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का अब प्राइवेट एजेंसी मेंटनेंस करेगी. जिसमें अब प्रथम क्षेणी के वातानुकूलित प्रतीक्षालय में रूकने के लिये प्रति व्यक्ति को प्रति घंटे 10 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. रेलवे ने पहले ही इसकी घोषणा की थी, जबकि मंगलवार से प्राइवेट एजेंसी ने जमालपुर के महिला व पुरुष फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का कामकाज संभाल लिया है. बताया गया है कि प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय वातानुकूलित है. जहां बैठने के लिए औसतन प्रति यात्री को प्रति घंटा 10 रुपये की दर से भुगतान करना होगा. पहले प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में रेल यात्रियों के बैठने के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता था. हालांकि इसके लिए रेल यात्रियों को पे स्लिप भी दिया जाता है. बुधवार को इस प्रतीक्षालय की साफ सफाई को लेकर रेल यात्रियों ने सवाल उठाया. जहां बताया गया कि शिव शक्ति एंटरप्राइज द्वारा जमालपुर के प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय की देखरेख की जिम्मेवारी ली गई है. हलांकि रेलयात्रियों के सवाल पूछने को लेकर एजेंसी के लोगों से ने बताया कि साफ-सफाई की गई है और एयर फ्रेशनर का छिड़काव भी किया गया है. जिसके गंध को लोग दुर्गंध बता रहे हैं. इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का संचालन अब निजी एजेंसी करेगी. अब रेल यात्रियों को प्रतीक्षालय के अंदर ही चाय, कॉफी और स्नैक्स मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जल्द ही प्राइवेट एजेंसी काम पूरा करेगी.
प्लेटफार्म संख्या एक का लिफ्ट हुआ खराब
जमालपुर. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्लेटफार्म संख्या एक पर नया लिफ्ट लगाया गया था. जो पिछले दो दिनों से खराब पड़ा हुआ है. कई रेल यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या एक से प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने के लिए जिस फुट ओवर ब्रिज में एस्केलेटर लगाया गया है. उसी में प्लेटफार्म संख्या एक पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के निकट लिफ्ट लगाया गया है. जो प्लेटफार्म संख्या दो और तीन को जाने वाले रेल यात्रियों के लिए है. यात्रियों ने कहा कि अभी अमृत भारत स्टेशन योजना पहले चरण का काम पूरा भी नहीं हुआ है और इस योजना के तहत लगाया गया लिफ्ट खराब हो गया है. जिसके कारण लोगों को या तो सीढ़ियां चढ़कर फुटओवर ब्रिज पर पर जाना पड़ता है या जीआरपी ऑफिस के निकट जाकर दूसरे लिफ्ट का उपयोग करना पड़ता है. इस संबंध में रेलवे के किसी वरीय अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया.
दिव्यांग रेल यात्रियों के लिए बनाया जा रहा रैंप
जमालपुर. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर रेलवे स्टेशन के पोर्टिको क्षेत्र में दिव्यांग रेल यात्रियों के लिए रैंप का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि पोर्टिको क्षेत्र में पहले से ही एक रैंप विद्यमान था, परंतु उसकी चढ़ाई खड़ी थी. बताया गया कि दिव्यांगजनों या वृद्ध व बीमार रेल यात्रियों को व्हीलचेयर से प्लेटफार्म तक पहुंचने में इसके कारण परेशानी होती थी. जिसको देखते हुए रेलवे ने नए स्तर से रैंप निर्माण का कार्य आरंभ किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

