मुंगेर. सरस्वती शिशु मंदिर लल्लू पोखर में नववर्ष के प्रथम दिवस को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी, आचार्या सुनीता कुमारी, सुभाष कुमार अंम्बष्टा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आचार्य ने कहा की आज का दिन महापुरुषों एवं देवी देवताओं के जीवन से जुड़ी तिथि है. यह सौभाग्य सिर्फ हम हिंदुओं को प्राप्त हैं. प्रधानाचार्य ने कहा कि जिस समय हिंदू को हिंदू कहलाने में ग्लानि का अनुभव हो रहा था. उस विपरीत परिस्थितियों में भारत मां के सच्चे सपूत डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने हिंदुओं का संगठित करने का प्रण लिया. अपने चार पीढ़ियों को खपाकर आज सनातन को पूरी दुनिया में प्रतिस्थापित करने का कार्य किया है. वहीं दयानंद सरस्वती जी ने आज ही के दिन आर्य समाज की स्थापना कर हिंदू मानस को निराकार ब्रह्म की उपासना कर संरक्षित किया. मां दुर्गा की आराधना का आज प्रथम दिवस भी है. माता शैलपुत्री संपूर्ण जगत का कल्याण करें. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने भगवान श्रीराम, डॉ. केशव बलिराम, अहिल्याबाई होलकर, भारत माता, दयानंद सरस्वती, मां दुर्गा, भगवान श्रीराम की झांकियां प्रस्तुत की. साथ ही बच्चों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके विद्यालय के आचार्य सुमित कुमार, नीरज कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार, सना कुमारी, बिंदिया कुमारी, काव्या, सोनी, श्वेता कुमारी, पंकज कुमार सिन्हा, शिप्रा गुप्ता, खुशी कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है