13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में शत-प्रतिशत सुनिश्चित करे नामांकन

विद्यालय में शत-प्रतिशत सुनिश्चित करे नामांकन

मुंगेर. जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीणकर ने सोमवार को समाहारणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 10 विद्यालय तथा सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को 15 विद्यालय प्रत्येक माह निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सभी विद्यालयों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं जल संरक्षण के साथ अनावश्यक जल का बहाव न करें. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान को जिले के सभी विद्यालय में बने स्मार्ट क्लास का जांच कर विस्तृत रिर्पोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय से बाहर के अनामांकित बच्चों का विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें. एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर अनामांकित नहीं रहे, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले में संचालित सभी 10 कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय का जांच कर विस्तृत जांच रिर्पोट तथा जिले में अवस्थित भूमिहीन विद्यालयों के लिये भूमि उपलब्धता एवं भवन निर्माण को लेकर रिर्पोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन आच्छादित विद्यालय में विभागीय मीनू चार्ट के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध करायें एवं सभी विद्यालयों में मीनू चार्ट प्रदर्शित हो इसे सुनिश्चित करें. सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र कोष एवं विकास कोष में उपलब्ध राशि का ब्योरा उपलब्ध करायें. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी निजी विद्यालयों में आरटीई एक्ट का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं इसकी जांच कर रिर्पोट दें. आगामी मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में बेहर प्रदर्शन के लिये छात्र-छात्राओं को मॉक टेस्ट की तैयारी कराने को लेकर जिला के योग्य शिक्षकों की कोर टीम बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel