मुंगेर. सीनेट चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय ने अपने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मी सहित कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश को रद्द कर दिया गया है. हालांकि रक्षाबंधन को लेकर शनिवार नौ अगस्त को एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में अवकाश रहेगा, जिसके बाद 14 जुलाई तक अधिकारी, शिक्षक व कर्मियों के किसी भी प्रकार के अवकाश की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि एमयू का पहला सीनेट चुनाव 11 और 13 अगस्त को होना है, जिसके लिए अधिकारी सहित कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जबकि चुनाव में कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों को मतदान करना है. इस बीच एमयू प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है, जिसे लेकर कुलपति प्रो संजय कुमार ने 14 अगस्त तक विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मियों सहित कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के अवकाश को रद्द कर दिया है. हालांकि विशेष परिस्थिति में कुलपति से अनुमति के बाद ही अवकाश स्वीकृत होगा, जबकि 14 अगस्त तक सभी अधिकारी, शिक्षक व कर्मियों को अन्य किसी प्रकार के अवकाश की अनुमति नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

