हवेली खड़गपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद में शनिवार को कक्षा 6 में चयनित छात्रों के नामांकन से संबंधित प्रक्रिया के लिए अभिभावक एवं छात्रों के साथ विद्यालय प्रबंधन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अभिभावकों को नामांकन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न कागजातों एवं प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी दी गयी. प्राचार्य अरुण कुमार ने नामांकन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की सूची के बारे में विस्तार से जानकारी दी और 15 अप्रैल तक इसे तैयार करने को कहा. उन्होंने कहा कि 2025-26 सत्र में कक्षा 06 में नामांकन के लिए 78 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि जबतक वेरिफिकेशन कमेटी सभी डॉक्यूमेंट को वेरिफाई नहीं कर लेती है, तबतक विद्यालय से टीसी नहीं दिया जायेगा. अगर कागजात जमा करने में थोड़ी दिक्कत होती है तो उसके बाद उन्हें मौका दिया जाएगा. उन्होंने अनुशासन संबंधी दिशा निर्देश तथा आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारियों के संबंध में बताया. नवोदय विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है. बैठक में नामांकन प्रभारी चंद्रभान, बीएस ग्रेवाल, सुबोध कुमार, नकुल सिंह, आदित्य अनमोल, युगल किशोर सिंह, लक्ष्मण साह सहित चयनित छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है