मुंगेर मेंटनेंस के नाम पर विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को रूला रही है. गुरूवार को शहर के अधिकांश क्षेत्रों में सात घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. बार-बार टाउन फीडर में मेंटनेंस के नाम पर दो से तीन घंटा तक बिजली काट दी जा रही है. ईद के समय बिजली आपूर्ति बंद करने से बाजार पर भी असर पड़ रहा है. गुरुवार को सात घंटे टाउन फीडर का बिजली काटी रही. टाउन फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं की माने तो हाल के दिनों में कई बार बिजली आपूर्ति ठप कर दी जा रही है. जिसके कारण काफी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इधर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता राजेश रंजन ने बताया कि मेंटनेंस को लेकर बिजली काटी जा रही है. इस दौरान जर्जर तार-पोल के अलावे अन्य सामानों की बदली की जा रही है. ताकि आने वाले समय में पावर की समस्या उत्पन्न नहीं हो और निर्वाध बिजली शहरवासियों को मिलती रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है