मुंगेर. जागरूकता अभियान के बावजूद, आम लोग अभी भी आसानी से साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं व अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं. एक ऐसी ही घटना में, साइबर ठगों ने लाल दरवाजा निवासी अजय कुमार यादव को बिजली विभाग के अधिकारी बनकर फोन किया. उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया. उन्होंने मीटर में खराबी होने का बहाना बनाकर उनसे 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली. लाल दरवाजा निवासी अजय कुमार यादव ने बताया कि 19 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई. उनके बेटे ने फोन उठाया व कॉलर ने बताया कि उनके बिजली मीटर में खराबी है. ऑनलाइन बिल पेमेंट प्रोसेस नहीं हो रहा है. कॉलर ने मीटर काटने की धमकी दी व कहा कि समस्या तुरंत ठीक करने के लिए 13 रुपये का शुल्क देना होगा. उनके बेटे ने फोन पर दिए गए निर्देशों का पालन किया. अचानक फोन काम करना बंद हो गया. बाद में, जब उन्होंने पास के एटीएम में अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो पता चला कि उनके अकाउंट से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 50 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. उन्होंने अकाउंट ब्लॉक करवाकर आगे के ट्रांजैक्शन रोक दिए. उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करायी है. साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

