मुंगेर. 165 मुंगेर विधानसभा के चुनाव प्रेक्षक एस श्रीधर ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर की गयी तैयारी और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मतदान केंद्र पर मिली कमियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. चुनाव प्रेक्षक ने इस दौरान सदर प्रखंड के चुरंबा, नौवागढ़ी, सीताकुंड, डायट केंद्र आदि क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का जायजा लिया. जहां उन्होंने केंद्र पर बिजली, पेयजल सहित चुनाव को लेकर अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप तैयार रखने का निर्देश दिया. इस दौरान चुनाव प्रेक्षक ने क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या, उनके लिए वहां की गयी सुविधा की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि मुंगेर जिले में विधान सभा चुनाव प्रथम चरण में छह नवंबर को होना है. ऐसे में समय काफी कम है, इसलिए मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी रखें. कहीं कोई परेशानी होती है तो अधिकारियों को सूचना दें और उसे तत्काल दुरुस्त करें. चुनाव के दिन मतदान कर्मी और अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. चुनाव प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की सुरक्षा का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

