जमालपुर
166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक कुमारी सेलबा जे ने बुधवार को जमालपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायत के मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मतदान केदो पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया.चुनाव प्रक्षेक ने प्रखंड के परहम पंचायत, इंदरुख पश्चिम, इंदरुख पूर्वी और सिंघिया पंचायत क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहे. उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप का निर्माण कर उसे तैयार रखें. इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र पर बिजली, पेयजल की सुविधा सुनिश्चित रखेंगे. उन्होंने अधिकारियों के साथ भी विस्तार से चर्चा की और वैसे मतदान केंद्र, जहां अबतक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया था. वहां कार्य को पूर्ण कर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्दिष्ट गाइडलाइन का अक्षरश: पालन किया जाना है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन, धरहरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचल अधिकारी, सफियाबाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार आदि मौजूद थे.
मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एबीवीपी ने की बैठक
जमालपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई ने बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर वलीपुर कार्यालय में बैठक की गई. जिसमें विद्यार्थियों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया गया. नगर मंत्री अनुराग पासवान ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता नगर क्षेत्र के कॉलेज खेल के मैदान के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे तथा नए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे. दिवाकांत सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना आवश्यक है. विक्की आनंद ने कहा कि जमालपुर विधानसभा में कुल 72 बैठकर करने की योजना है तथा पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन खिलाड़ी, युवाओं के साथ सम्मेलन एवं संगोष्ठी की जाएगी. मौके पर पशुपतिनाथ, आयुषी गुप्ता, साकेत सम्राट, राज रंजन, सिंघम गुप्ता, सुभाष मंडल, आशीष सिंह, रवि यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

