10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर, जमालपुर व तारापुर विधान सभा में आज होगा मतदान, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Election news. पहली बार जिले के सभी 1208 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.

– मुंगेर जिले के 1208 मतदान केंद्र पर 998455 मतदाता डालेंगे वोट- भयमुक्त एवं स्वच्छ मतदान को लेकर सभी बूथों पर तैनात रहेंगे अर्धसैनिक बलफोटो संख्या –

मुंगेर

————————-

बिहार विधान सभा के पहले चरण में होने वाले मुंगेर जिले के मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर विधान सभा में गुरूवार को वोट डाले जायेंगे. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. दियारा एवं नक्सल क्षेत्रों के साथ ही सभी बूथों पर इस बार अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है, ताकि मतदाता भयमुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. जिले के 1208 मतदान केंद्रों पर कुल 9 लाख 98 हजार 455 मतदाता वोट डालेंगे.

विधान सभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. इसके तहत पहली बार जिले के सभी 1208 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. साथ ही मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया गया. जिले के तीन विधान सभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता मुंगेर विधान सभा क्षेत्र में 3 लाख 39 हजार 856 है. जबकि सबसे कम जमालपुर विधान सभा में 3 लाख 28 हजार 695 है. साथ ही तारापुर विधान सभा में 3 लाख 29 हजार 904 मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे. चुनाव को लेकर तारापुर विधान सभा में 412, मुंगेर में 404 और जमालपुर में 392 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. साथ ही इस चुनाव में कुल 5538 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने कहा है कि मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और इसके लिये व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता की गयी है. उन्होंने आमलोगों से भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की.

———————————————————————

बॉक्स

———————————————————————

620 भवन में बनाये गये 1208 मतदान केंद्र

मुंगेर : जिले के तीनों विधानसभा के लिए कुल 620 भवन में 1208 मतदान केंद्र बनाये गये है. जहां पर जिले के 9 लाख 98 हजार 455 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 4 लाख 65 हजार 979 महिला, 5 लाख 32 हजार 436 पुरुष एवं 40 थर्ड जेंडर शामिल है. मॉक पॉल की प्रक्रिया सुबह 5 बजे पूरी की जायेंगी, जबकि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी.

164 तारापुर विधानसभा

—————————–

मतदान केंद्र कुल मतदाता महिला पुरुष थर्ड जेंडर

412 3,29,904 1,52,898 1,76,996 10

165 मुंगेर विधानसभा

————————– मतदान केंद्र कुल मतदाता महिला पुरुष थर्ड जेंडर

404 3,39,856 1,59,815 1,80,022 19 166 जमालपुर विधानसभा

——————————मतदान केंद्र कुल मतदाता महिला पुरुष थर्ड जेंडर 392 3,28,695 1,53,266 1,75,418 11

————————————

बॉक्स्

————————————-

पहली वार वोट डालेंगे 18,186 युवा मतदाता

मुंगेर : जिले के तीन विधानसभा के लिए पहली बार 18 हजार 186 युवा मतदाता है. जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तारापुर विधानसभा के लिए 5,832, मुंगेर के लिए 6,230 एवं जमालपुर विधानसभा के लिए 6, 124 युवा मतदाता है, जो वोटिंग करेंगे. ये वैसे 18 से 19 वर्ष के वोटर है जो इस बार अपना नाम मतदाता सूची में जोड़े गये है. जबकि 4 हजार 277 सिनियर वोटर व 9 हजार 838 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel